Indian News : उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद से ही चौथे चरण के लिए प्रचार में तेजी आ गई है। बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेता प्रचार कर रहे हैं तो समाजवादी पार्टी के लिए अखिलेश यादव मैदान में उतरे हैं। एक तरफ जहां योगी आदित्यनाथ गर्मी निकालने की बात करते हैं, बुलडोजर चलाने की बात करते हैं तो अखिलेश यादव इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि हम भर्ती निकालेंगे।

सीएम योगी ने कसा था अखिलेश यादव पर तंज: सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैंने सभी बुलडोजरों को मरम्मत के लिए बोला है, 10 मार्च के बाद उसकी जरूरत पड़ेगी। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधियों को सीधे टिकट नहीं दे पा रहे हैं तो दरवाजे के पीछे से उनको टिकट दे रहे हैं। अब अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अखिलेश यादव ने दिया योगी आदित्यनाथ को जवाब : अखिलेश यादव ने भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दूसरों का नाम बदलते थे, जगहों का नाम बदलते थे। रंग बदलकर दूसरों का काम अपना काम बताते थे। अब एक अंग्रेजी अखबार ने उनका ही नाम बदल दिया है। उनका नाम रखा है बाबा बुलडोजर। ये नाम मैंने नहीं रखा है।




पूर्व सीएम ने कहा कि एक अंग्रेजी अखबार पढ़ा मैंने, उसमें इनका नाम पढ़ा कि जो दूसरों का नाम बदलते थे, उनका नाम अखबार ने बदल दिया है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता ABCD सीख के आ रहे हैं। इस पर मेरा कहना है कि KAKA चले गए तो BABA भी चले जाएंगे।

वहीं पीएम मोदी के साइकल और बम ब्लास्ट वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि खेत और किसान को जोड़ कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकल, सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है हमारी साइकल। महंगाई का उसपर असर नहीं, वो सरपट दौड़ती है हमारी साइकल। साइकल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकल का अपमान पूरे देश का अपमान है।

You cannot copy content of this page