Indian News : कई बार लोग हमसे कोई पहेली पूछ लेते हैं, लेकिन उसका जवाब हमें पता नहीं चल पाता है. हालांकि उसका जवाब ( answer)होता आसान है।बचपन से ही हम पहेलियां सुनते आ रहे हैं।

आज हम आपके लिए एक बहुत ही आसान पहेली लेकर आए हैं। हालांकि इस पहेली को सुलझाने में अच्छे-अच्छे लोगों की नानी याद आ गई।यह पहेली तस्वीरनुमा है, जिसमें एक लड़की का नाम छिपा हुआ है।तस्वीरनुमा यह पहेली इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Story) हो रही है।इस तस्वीर में एक ऐसी लड़की का नाम छिपा है, जो बहुत ही कॉमन नाम है। बस आपको इस तस्वीर को ध्यान से देखना है और लड़की का नाम बताना है।

सिंपल सी पहली का जवाब नहीं दे पाए जवाब ( answer )




अगर आप खुद को बुद्धिमान मानते हैं तो लड़की का नाम बताइए। बता दें कि लड़की का नाम बताने में अधिकतर लोगों के पसीने छूट गए हैं।99 प्रतिशत लोग इस सिंपल सी पहली का जवाब नहीं दे पाए हैं।

लेकिन ध्यान रहे आपको 10 सेकंड के भीतर ही यह चैलेंज ( challenge) जीतना है।अगर इसके बाद आप लड़की का नाम बता पाए तो आप हार जाएंगे।

ये है सही जवाब ( correct answer )

बता दें कि यह पहेली बहुत ही सिंपल है. सौ रुपये के नोट से इसमें ‘सो’ निकालना है तथा नल से ‘नल’। अब दोनों को जोड़ने के बाद(सो+नल) पूरा नाम सोनल हो गया है। इस तरह इस सिंपल से सवाल का जवाब ‘सोनल’ है। आप भी जानते हैं कि सोनल बहुत ही कॉमन नाम है।अब इस स्टोरी (story) अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और उनके दिमाग का भी टेस्ट ले ही लीजिए।

indu-it-school-cbse-english-medium-bhilai-cg-admissions-open
indu-it-school-cbse-english-medium-day-care-day-boarding-bhilai-cg-admissions-open

You cannot copy content of this page