Indian News : तिरुवनंतपुरम | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Gaganyaan के चारों एस्ट्रोनॉट्स को एस्ट्रोनॉट विंग्स पहनाए | अब इन चारों एस्ट्रोनॉट्स के नाम सामने आ गए हैं | ये भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट है. इनके नाम है प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजित कृष्ण और शुभांशु शुक्ला | पीएम मोदी ने इन चारों को दुनिया के सामने पेश किया | ये चारों देश के हर तरह के फाइटर जेट्स उड़ा चुके हैं | हर तरह के फाइटर जेट्स की कमी और खासियत जानते हैं | इसलिए इन चारों को गगनयान एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग के लिए चुना गया है | इनकी रूस में ट्रेनिंग हो चुकी है | फिलहाल बेंगलुरु में एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग फैसिलिटी में ट्रेनिंग चल रही है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

गगनयान मिशन के लिए सैकड़ों पायलटों का टेस्ट हुआ था | इसके बाद उसमें से 12 चुने गए | ये 12 तो पहले लेवल पर आए | इनका सेलेक्शन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) में किया गया | इसके बाद कई राउंड के सेलेक्शन प्रोसेस पूरा किया गया | तब जाकर ISRO और वायुसेना ने चार टेस्ट पायलट के नाम फाइनल किए | इसके बाद इसरो ने इन चारों को 2020 के शुरूआत में रूस भेजा ताकि वो बेसिक एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग ले सकें | कोविड-19 की वजह से इनकी ट्रेनिंग में देरी हुई | वो 2021 में पूरी हुई | इसके बाद से ये चारों लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं | कई तरह के ट्रेनिंग हो रही है | इसरो के ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर (HSFC) में कई तरह के सिमुलेटर्स लगाए जा रहे हैं | जिनपर ये चारों प्रैक्टिस कर रहे हैं | ये लगातार उड़ान भी कर रहे हैं, और फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे है |

Read More >>>> मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को CM विष्णुदेव साय ने लिखा पत्र….

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page