Indian News

Narak Chaturdashi 2022 Wishes: अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को सिंपल तरीके से विश नहीं करना चाहते तो खास अंदाज में संदेश भेजें. इन SMS और मैसेजेस की मदद से भी सभी को नरक चतुर्दशी की विशेज भेजें.

Narak Chaturdashi 2022 Wishes: पांच दिवसीय दिवाली पर्व के दूसरे दिन यानी धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. जिसे नरक चौदस, काली चौदस या छोटी दिवाली के नाम से भी जाता जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी, कुबेर देवता के अलावा यमराज की उपासना की जाती है. कहा जाता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु नहीं होती और बीमारियां दूर रहती हैं. इस दिन काली माता की पूजा करने का भी विधान है.




वैसे तो दिवाली के दौरान मनाए जाने वाले हर दिन व पर्व का खास महत्व होता है. हर दिन से जुड़ी अलग-अलग मान्यताएं हैं. ऐसे में हर दिन के लिए तैयारियां भी अलग-अलग की जाती हैं. आपको बता दें कि नरक चतुर्दशी के दिन सुबह होते ही लोग शाम की पूजा समेत अन्य तैयारियों में जुट जाते हैं लेकिन इस दिन एक और खास काम भी किया जाता है, वो है अपनों को शुभकामनाएं भेजना. आप इस बार अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को सिंपल तरीके से विश नहीं करना चाहते तो खास अंदाज में संदेश भेज सकते हैं. आप SMS, मैसेंजर, स्टेटस, स्टोरी की मदद से भी सभी को नरक चतुर्दशी की विशेज भेज सकते हैं.

नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

नरक के हों जाएं बंद दरवाजे
बीमारियां रहें आपसे दूर
खुशियों से हो आपकी झोली भरपूर
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

जैसे नरकासुर हुआ था अंत
वैसे ही आपके सारे कष्टों का भी हो नाश
रूप चौदस व नरक चतुर्दशी पर हमारी यही है आस
Happy Narak Chaturdashi 2022

You cannot copy content of this page