Indian News : रायपुर | हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबन्धन के मौके पर 12 और 13 अगस्त को नारी फैशन एंड लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन श्रुति जैन के द्वारा दो दिवसीय भव्य एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है | ये कार्यक्रम पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल में किया जायगा |
जिसमें सभी डिजाइनर्स अपने न्यू कलेक्शन के साथ स्टॉल लगाएंगे एग्जीबिशन को चार चाँद लगाने एक से बढ़ के एक स्टाल लगेंगे, कोसे की साड़ियां, हैंडलूम साड़ी, डिजाइनर सूट्स, इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस, वेस्टर्न ड्रेसेस, ज्वेलरी, भगवान के पोशाक, होम मेड आइटम, अचार पापड़, बड़ी, सूखा नाश्ता, चूरन, माउथ फ्रेशनर, हेयर ऐसेससोरिस, फुट वियर, पार्टी वियर, डिज़ाइनर ड्रेस, एग्जीबिशन में आकर्षण का केंद्र होंगे एग्जिबिशन 12, 13 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से लेकर रात 10 :00 बजे तक चलेगा ।
@indiannewsmpcg