Indian News

नई दिल्ली। National Cinema Day : 16 सितंबर 2022 को नेशनल सिनेमा डे मनाने के ऐलान को टाल दिया गया है. इस डेट एक सप्ताह आगे बढ़ाया गया है. फैसला टाले जाने से इस दिन 75 रुपये में कोई भी फिल्म देखने का ऑफर भी टल गया है. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने कहा है कि यह डेट आगे बढ़ाई जा रही है और उस दिन दर्शक 75 रुपये में फिल्म देखने का लाभ उठा सकेंगे।

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बीते 2 सितंबर को ऐलान किया था कि 16 सितंबर को देशभर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा. इस दिन देशभर के सिनेमाघरों और थिएटर्स में किसी भी फिल्म की टिकट दर केवल 75 रुपये होगी. अब मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने ताजा सूचना जारी करते हुए बताया है कि नेशनल सिनेमा डे मनाने की तारीख को एक सप्ताह आगे बढ़ाते हुए 23 सितंबर कर दिया गया है।




मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा है डेट बदलने का फैसला स्टेकहोल्डर की रिक्वेस्ट के बाद लिया गया है। वहीँ अब ऐसा करने के पीछे क्या कारण है, इस पर सोर्सेज का कहना है- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अभी अच्छा परफॉर्म कर रही है। सोमवार को भी इसने अच्छा कलेक्शन किया। ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा रही है कि दूसरे वीकेंड पर भी इस मूवी की भयंकर कमाई हो सकती है। डिज्नी ने इस मूवी को रिलीज किया है। उसने मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन से गुजारिश की है कि वह इस सेलिब्रेशन को अगले हफ्ते के लिए बढ़ा दें।

एसोसिएशन ने कहा है कि 23 सितंबर को देशभर में 4,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर दर्शक केवल 75 रुपये देकर फिल्म देख सकेंगे. यह फैसला पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्नीवाल, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव सिनेमाज, डिलाइट समेत अन्य फिल्म थिएटर्स पर लागू है।

ब्रह्मास्त्र समेत कई फिल्में देखने का मौका

अगले सप्ताह यानी 23 सितंबर को शुक्रवार पड़ रहा है. इस दिन दर्शक रणबीर कपूर की फिल्म ब्रम्हास्त्र सिनेमाहॉल में देख सकते हैं. इसके अलावा फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म मट्टू की साइकिल फिल्म का मजा ले सकेंगे. इसके अलावा भी कई अन्य फिल्में सिनेमाघरों में चल रही हैं और नई आने वाली हैं, जिन्हें दर्शक सस्ते कीमत की टिकट पर देख सकेगे।

You cannot copy content of this page