Indian News : नागपुर के राजधानी संस्थान रवि भवन नागपुर में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुनील हरिश्चंद्र रामटेके जी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ | इस अवसर पर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित समूचे देशभर के प्रतिनिधि शामिल हुए, इस ऐतिहासिक अवसर पर देश में एससी/ एसटी ,ओबीसी, माइनॉरिटी एवं सभी वर्गों पर बढ़ते हुए अमानवीय अत्याचार की रोकथाम एवं आगामी संसद पर प्रदर्शन सहित अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श एवं चर्चा हुई ।

जिसमें प्रमुख रूप से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील हरिश्चंद्र रामटेके ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था के प्रचार एवं प्रसार हेतु चरणबद्ध तरीके से संगठन का गठन करें।

संस्था के गठन में विशेष रुप से महिलाओं को प्राथमिकता देकर संगठन में स्थान देना है, और संघठन में भी उन्हें प्राथमिकता देना है।




युवाओं को तालुका से लेकर जिला ,प्रदेश सहित संपूर्ण देश में प्राथमिकता देना है , तभी आप और हम मिलकर इस मिशन में सफलता हासिल करेंगे।

जिसके लिए जी तोड़ मेहनत करने की आवश्यकता है।

तीनों संस्था के गठन की प्रारूप को समझाते हुए बायलॉज की विस्तृत जानकारी दी ,बायलॉज के हिसाब से संविधान में जिस प्रकार से कंडिका बद्ध वर्णन किया गया है, उसी प्रकार से कार्य करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर तीनों संस्था के समस्त राष्ट्रीय प्रांतीय एवं स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे, संस्था के सलाहकार श्रीमती अधिवक्ता पाठक ,संस्था की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति खोबरागड़े ,संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश खापर्डे सहित प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश हीरवाड़े महाराष्ट्र युवा प्रदेश अध्यक्ष सत्यम गजभिए एवं छ. ग. से अजय मेश्राम उपस्थित थे ।

इस ऐतिहासिक अवसर पर उपरोक्त लोगों ने प्रकाश डाला, विशेष रुप से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रकाश अंबेडकर के साथ सक्रिय रूप से जुड़ी श्रीमती नीलिमा डम्भारे ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ,संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील रामटेके ने उनका सम्मान किया।

शीघ्र ही संस्था में उन्हें अहम जिम्मेदारियाँ पद देने का आश्वासन भी दिया।
इस ऐतिहासिक अवसर का संचालन अधिवक्ता राजेन्द्र मेश्राम ने किया एवं संस्था के ही श्री प्रकाश जनबन्धु जी ने पार्टी

संगठन योजना बद्ध तरीके से कार्य करने पर जोर दिया।

एवं संस्था के सलाहकार योगेश जामूलकर एवं चौधरी जी ने भी भाग लिया।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामटेके जी ने आगामी मई माह में दिल्ली में विशाल सम्मेलन एवं प्रदर्शन तथा संगठन के चुनाव के बारे में जानकारी दी।

You cannot copy content of this page