Indian News : जबलपुर | बेसबॉल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाडी रही संजना बरकड़े के आत्महत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ हैं। शुरूआती जाँच में जो तथ्य सामने निकलकर आएं हैं उनके मुताबिक़ संजना एक मुस्लिम युवक की धमकियों से परेशान थी। युवक पर संजना को फोटो और वीडियो के सहारे ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज आरोप हैं ।
बताया जा रहा है की मुस्लिम युवक के पास संजना और उसके कुछ क्लोज फोटो और वीडियो थे जिसे आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। संभवतः मुस्लिम युवक के इन्ही हरकतों से परेशान संजना ने सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठाया ।
बता दे की बेसबॉल की नेशनल प्लेयर रही संजना बरकड़े ने जबलपुर में संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में बीते 5 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अपनी जाँच शुरू कर दी हैं।