Indian News : दुर्ग | दुर्ग जिले के जिला न्यायालय दुर्ग, परिवार न्यायालय दुर्ग, श्रम न्यायालय दुर्ग, किशोर न्याय बोर्ड, और तहसील न्यायालय भिलाई-3 व पाटन में आगामी 13 मई को द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई प्रकरणों का त्वरित सुनवाई की जाएगी ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश पर जिले के विभिन्न न्यायालयों और तहसील ऑफिस में आयोजित नेशनल लोक अदालत लगाई जा रही है, जिसमें राजस्व के लगभग 23 सौ और प्री-लिटिगेशन प्रकरण के कुल 4 हजार से अधिक मामलों पर सुनवाई की जाएगी ।
जिला मजिस्ट्रेट ने संबंधित गठित खण्डपीठ में नेशनल लोक अदालत की तिथि में प्रकरणों की सुनवाई और निराकरण पक्षकारों के मध्य शांतिपूर्वक कराने की अपील की है ।