रास्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता में हुए विविध आयोजन

बेमेतरा जिला के दाढ़ी राष्ट्रीय युवा दिवस युग प्रवर्तक ,ओजस्वी विचारक, युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को 12 जनवरी को मनाया जाता हैं,
इस वर्ष 26 वे राष्ट्रीय युवा दिवस को संस्था के प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल के मार्गदर्शन में एक्टविटी इंचार्ज श्री ललित देवांगन के सानिध्य में आज स्कूल में आनेको कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमे स्कूल के छात्र छात्रो नें बढ़- चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया ।
स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष्य में (युवा महोत्सव) के रूप में आज सभी चारों हाऊस के विद्यार्थियों में भाषण,स्पीच, क्वीज प्रतियोगिता सहित स्वामी जी के जीवन परिचय के व्याख्यान किया गया। कु अनामिका यादव ,तन्यक साहू ,पल्लवी त्रिपाठी ने स्वामी जी के जैसे ही भाषण की सुंदर प्रस्तुति दी हैं। आज क्वीज प्रतियोगिता में महात्मा नन्द 6 अंक के साथ प्रथम रहा। दयानंद हाऊस 5 अंक से द्वितीय, विवेकानंद हाऊस 4 अंक के साथ तीसरा , व श्रद्धानन्द 2 अंक के साथ चौथा स्थान रहा। प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल के द्वारा सर्वप्रथम दीपमज्योति प्रजवल्लित कर, गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए बताया कि हमें अच्छे कर्म करते रहना चाहिए, स्वामी जी के विचार को बताया कि पहले हर अच्छी बात का मजाक होता हैं,औऱ फ़िर विरोध होता हैं औऱ फिर अंत मे उसे स्वीकार लिया जाता हैं। कड़ी मेहनत व लगन से हम सभी को लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए तभी हम जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाते हैं, साथ ही छात्रों को कहानी के माध्यम व स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन मे अमल करने की सलाह दिए विवेकानंद की कथन को याद करते हुए उठो जागों और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए की जानकारी को झांसा किया। वही पूरे दिसम्बर तक का हाऊस अंक जिसमें दयानंद हाउस 141 अंक के साथ प्रथम है, महात्मा नन्द हाउस 132 अंक के साथ द्वितीय, विवेकानंद हाउस 113 अंक के साथ तृतीय, श्रद्धा नन्द हाउस 95 अंक के साथ चतुर्थ स्थान पर है। श्री जायसवाल ने राष्ट्रीय युवा दिवस का सभी छात्र-छात्राओं शिक्षक माता-पिता को बधाई व शुभकामनाएं दिए,
प्राचार्या, शिक्षक व सभी छात्रों ने कार्यक्रम के अंत मे एक साथ शान्ति पाठ करते हुए कार्यक्रम की समापन किया गया। संस्था से ललित देवांगन,मनीषा सोनी, दीपिका वर्मा, विक्रम कुमार, वैभव मिश्रा, आयुषी जैन, कैलाश सिंह, यामिनी मानिकपुरी, अनिल कुमार, निशु गुप्ता, अखिलेश कुमार, गोविंद प्रसाद साहू निक्की चंद्रवंशी, किरण साहू, विजय चंद्राकर सुखदेव साहू, गीता साहू, नरेश साहू आदि सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुए।

You cannot copy content of this page