Indian News : Navneet Rana taken to Hospital : अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा (Ravi Rana) की जमानत याचिका पर कोर्ट आज (4 मई) अपना फैसला सुनाएगा. इससे पहले नवनीत राणा को मुंबई के भायखला जेल से जेजे अस्पताल (JJ Hospital) ले जाया गया है. बता दें कि राणा दंपत्ति की ओर से महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ के ऐलान के बाद जमकर हंगामा हुआ था. इसके बाद दोनों को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.

सीटी स्कैन के लिए ले जाया गया अस्पताल

बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस नवनीत राणा (Navneet Rana) को लेकर जेजे हॉस्पिटल पहुंची है, जहां उनका सीटी स्कैन कराया जाएगा. इससे पहले नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने दावा किया था कि उनकी मुवक्किल को जेल में उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर रिजवान मर्चेंट ने बाइकुला जेल के सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखा था.

स्पोंडिलोसिस से जूझ रही हैं नवनीत राणा

नवनीत की तबियत को लेकर जेल प्रशासन को लिखे पत्र में रिजवान मर्चेंट ने बताया था कि नवनीत राणा (Navneet Rana) स्पोंडिलोसिस से जूझ रही हैं और उन्हें सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. साथ ही पत्र में ये भी लिखा गया था कि लंबे वक्त तक नवनीत राणा को फर्श पर बैठने और सोने के लिए मजबूर किया गया. ऐसे में स्पोंडिलोसिस की वजह से उनका दर्द बढ़ गया है. सीटी स्कैन के बिना आगे का इलाज नहीं किया जा सकता है.

राणा दंपत्ति ने की थी हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा

बता दें कि अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने 23 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी, हालांकि राणा दंपत्ति ने बाद में हनुमान चालीसा पाठ करने की योजना को रद्द कर दिया था. शिवसेना के कार्यकर्ता बेहद आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने राणा के आवास के आगे विरोध प्रदर्शन किया था.

अलग-अलग जेलों में बंद हैं राणा दंपत्ति

इसके बाद मुंबई पुलिस ने राणा दंपत्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और बाद में उसमें राजद्रोह का आरोप भी जोड़ दिया गया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर 24 अप्रैल को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से राणा दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसके बाद रविवार देर रात नवनीत राणा को भायखला महिला कारावास ले जाया गया, जबकि उनके पति रवि राणा को पहले ऑर्थर रोड जेल ले जाया गया, लेकिन वहां जगह नहीं होने के कारण उन्हें नवी मुंबई की तलोजा जेल भेज दिया गया.

You cannot copy content of this page