Indian News

नवागढ़ – सेवा सहकारी समिति छिरहा द्वारा कृषक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूजा अर्चना व राज्यगीत के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे अध्यक्षता राजेंद्र साहू, अध्यक्ष, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रेवती साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा के साथ विधानसभा के सभी सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष गण उपस्थित थे। मुख्यअतिथि बंजारे ने राज्यगीत के बाद उपस्थित किसानों का शाल श्रीफल से सम्मान किया। मुख्य अतिथि गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि छिरहा मोर गांव आय। यहां से ही मैंने अपनी राजनीति जीवन की शुरूआत किया है और आपके आशीर्वाद से ही आज मैं विधायक हु। चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया था की कांग्रेस का सरकार बना तो किसानों के कर्ज माफी सरकार का पहला कार्य होगा। और सरकार बनते ही माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किसानों का कर्ज माफ कर पहला सम्मान किसानों का किया, ये देश के किसी भी राज्य सरकार ने नहीं किया पूरे देश में हमारे छत्तीसगढ़ के किसान आज खुशहाल और समृद्ध है। भाजपा सरकार में किसानों का डिफाल्टर सूची जारी होता था इन्होंने सम्मान तो किया ही नहीं उल्टा डिफाल्टर सूची निकाल कर किसानों को अपमानित करते थे। आज किसान सर उठा कर अपना किसानी कार्य कर रहा है। हमारी सरकार किसान हित में कार्य करने वचनबद्ध है। किसानों को धान के 2500 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य जब देने की बात हुई तो केंद्र सरकार और यहां के भाजपा के विधायक सरकार पर नही देने का दबाव बना रहे थे पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने 2500 प्रति क्विंटल दिया और आने वाले समय में 2800 सौ रुपए भी देने का वादा किया है। केंद्र सरकार के पास किसानों के लिए कोई योजना नहीं है उनके पास बड़े बड़े उद्योगपति के लिए योजना है। 15 साल क्षेत्र में सहकारिता विभाग के मंत्री थे पर उन्होंने कही भी नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की पहल नही की पर आज चार साल में ही कई नवीन धान खरीदी केंद्र क्षेत्र में हमारी सरकार ने खोली है जिससे किसानों को धान बेचने में सहूलियत हुई है उन्होंने कहा के मेरा सपना था शिक्षा के क्षेत्र में कुछ कर सकू नवागढ़विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के लिए दूर दराज जाना पड़ता था सिर्फ नवागढ़ में ही कॉलेज था तो दूर गांव की लडकियां चाह कर भी उच्च शिक्षा नही ले पाती थी पर मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया की नवागढ़ क्षेत्र के दाढ़ी और नांदघाट में कॉलेज की अति आवश्यकता है माननीय मुख्यमंत्री जी ने दाढ़ी और नांदघाट में कॉलेज खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। श्री बंजारे ने कहा कि नवागढ़ के बाद आने वाले समय में मारो, दाढ़ी और नांदघाट में भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोला जाएगा।
कार्यक्रम को राजेंद्र साहू अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण छिरहा समिति के अध्यक्ष उजागर सिंह ने दिया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष श्रीमती अंजली मारकंडे, सुरेंद्र तिवारी, मोंटू तिवारी, देवेंद्र साहू, तिलक घोष, पप्पू मिरी, तुलसी बांधे, नैना कुर्रे, वीरेंद्र जायसवाल, दत्त जैन पुरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सहित किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page