Indian News : दंतेवाड़ा |  सोमवार को एक नक्सली ने पुलिस अफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण किया । पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, गौरव राय द्वारा नक्सलियों से नक्सली संगठन छोड़ने की अपील की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक नें नक्सलियों से मुख्य धारा में जुड़ने की अपील की है । इसी कड़ी में फुलगट्टा पंचायत डिप्टी कमांडर मिंटूराम बारसा (31 वर्ष) ने पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महा निरीक्षक, सीआरपीएफ विकास कठेरिया और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष सोमवार को आत्मसमर्पण किया गया ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

उक्त डिप्टी कमांडर बीजापुर जिले के अंतर्गत मिरतुर थाना अंतर्गत पेद्दापाल गांव का निवासी है । यह डिप्टी कमांडर नक्सली विचारधारा के प्रचार- प्रसार में सक्रिय था । इसके साथ ही सड़क काटकर मार्ग अवरुद्ध करने की वारदात में भी शामिल था । उक्त आत्मसमर्पण में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आरएफटी शाखा का विशेष योगदान था । इस अभियान के अंतर्गत कल 677 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है । इनमें 172 इनामी नक्सली प्रमुख रूप से शामिल है ।

Read More>>>CM विष्णु देव साय ने 6 March को बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक….

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page