Indian News : बीजापुर । बीजापुर जिले में माओवादियों ने एक बार फिर एक इंजीनियर का अपहरण कर लिया है। बताया जा रहा है कि इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण का काम चल रहा है। इसी काम में एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी का इंजीनियर मजदूरों से काम करवा रहा था। इस बीच नदी पार से अचानक माओवादी पहुंचे और इंजीनियर को अगवा कर ले गए। बीजापुर जिले के एएसपी पंकज शुक्ला ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, तस्दीक कर रहे हैं। मामला बेदरे थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक इंद्रावती नदी के दूसरे छोर में ग्रामीणों के कपड़े पहने हुए नक्सली पहले से ही इंजीनियर का इंतजार करते बैठे हुए थे। इंजीनियर अशोक पवार रोज की तरह शुक्रवार की सुबह भी पुल का काम कराने पहुंचे। इस बीच अचानक माओवादी इंजीनियर को बंदूक दिखाकर उठा ले गए। उसके बाद मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर जवान मजदूरों से पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल इंजीनियर का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

ऐसी ही एक घटना नवंबर 2021 में की गई थी। नक्सलियों ने पीएमजीएसवाय के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा और प्यून लक्ष्मण परतगिरी का अपहरण किया था। इंजीनियर प्यून को लेकर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके गोरना पहुंचे थे। जहां करोड़ों रुपए की लागत से सड़क निर्माण का काम चल रहा था। हालांकि कुछ दिनों के बाद दोनों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया था।




उस समय पहले प्यून को छोड़ा गया था। उसके बाद इंजीनियर को नहीं छोड़ने पर उसकी पत्नी ने हार नहीं मानी। उन्होंने बच्चे के साथ जंगल के अंदर जाकर माओवादियों से अपनी पति की जान बख्शने की अपील की ठानी थी। पत्नी ने ऐसा ही किया, बच्चे के साथ जंगल की खाक छानी, तो माओवादियों ने भी मानवता दिखाई और इंजीनियर को छोड़ दिया था।

You cannot copy content of this page