Indian News : रायपुर | नक्सलियों के समाज की मुख्य धारा से जुड़ने पर सीएम विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर खुशी व्यक्त की है |
उन्होंने लिखा है कि – अत्यंत हर्ष का विषय है कि माओवादियों की विचारधारा से क्षुब्ध होकर और छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बीजापुर के 30 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है । जिसमें कई ईनामी माओवादी शामिल हैं | आपको बता दे, सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली बंदूक छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौट रहे है ।
इसी कड़ी में बीजापुर जिले में 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है | जिनके आत्मसमर्पण पर है । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुशी जताई है । साय अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर ये लिखा है कि, माओवाद के कुचक्र में फंस चुकी बस्तर की आम आदिवासी जनता अब पुनः मुख्यधारा में आने का प्रयास कर रही है, हमारी सरकार नक्सलवाद का दामन छोड़ मुख्यधारा में आने वाले इन आदिवासियों के पुनरुत्थान के लिए तत्पर है ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153