Indian News : नारायणपुर | इस वक्त नारायणपुर जिले से एक बड़ी ख़बर निकल कर आ रही है जहां नक्सलियों एक फिर घर में घुस कर पूर्व उपसरपंच को मौत के घाट उतारा है पूरा मामला नारायणपुर जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के पूर्व उपसरपंच रामजी दोदी की गला घोंट कर हत्या कर दी है।
बता दें बीती रात लगभग 10 से 11 बजे के लगभग पूर्व उप सरपंच ग्राम झारा हरदई में अपने निवास में खाना खा कर अपने घर में सो रहा था की अचानक 4 से 5 की संख्या में वर्दीधारी नक्सली रामजी दोदी के घर आ धमके और दरवाजा खटखटाया जैसे ही दरवाजा खुला पूर्व उपसरपंच को नक्सलियों ने पकड़ लिया और घर से बाहर निकाल कर डंडे से जमकर मारपीट की गईं उसके बाद गले में डंडे को रखकर गला घोंटकर नक्सलियों ने रामजी दोदी की हत्या कर दी।
जब सुबह से इस बात की खबर उड़ी तो पुलिस बल स्वयं घटना स्थल पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की और लाश को धनोरा थाना लाया गया है जहा से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।