Indian News : भोपाल । मध्यप्रदेश देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जिसे टाइगर स्टेट का तमंगा हासिल है। लेकिन अब यहां नक्सलियों के आतंक से बाघों पर संकट खड़ा हो गया है। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने दावा किया है कि कान्हा टाइगर रिजर्व के 80 प्रतिशत इलाके नक्सलियों का कब्जा हो गया है।

Naxal attack in Kanha Tiger Reserve : बता दें कि टाइगर रिजर्व में छिटपुट नक्सली वारदात होने की खबरें सामने आई है। वहीं 2 महीने में 3 वनकर्मियों की हत्या हो चुकी है। इन वारदातों के आलवा बाघों की मौत की खबरें भी सामने आई हैं।

Naxal attack in Kanha Tiger Reserve जिसके बाद अब केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा है। अपने मंत्री में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पेट्रोलिंग कम होने के कारण नक्सली वारदात बढ़ गई है। वहीं इसे रोकने के लिए जल्द ही प्रभावित कदम उठाने की जरूरत हैं।

You cannot copy content of this page