Indian News : कांकेर | दिल्ली में पहलवान खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है. महिला पहलवानों ने भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई है लेकिन यौन शोषण का आरोपी अभी भी गिरफ्तार नहीं हुआ है. प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में किसान समेत कई संघठन उतरे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के कांकेर से बड़ी खबर आई है. जहां पहलवानों के समर्थन में नक्सली आए हैं और बैनर भी लगाए.

कांकेर जिले के जनकपुर से छोटेबेठिया मार्ग पर नक्सलियों ने महिला पहलवानों के समर्थन में बैनर लगाया है. जिसमें नक्सलियों ने लिखा है कि देश की बेटी महिला पहलवानों के साथ अत्याचार करने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण की सदस्यता रद्द करो और गिरफ्तार करो. इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को ढोंग बताया है. यह बैनर आदिवासी महिला संगठन परतापुर एरिया कमेटी ने लगाया है.

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page