Indian News : मैकलुस्कीगंज | रांची के मैकलुस्कीगंज-चामा मुख्य मार्ग पर बीती रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां चार हथियारबंद नक्सलियों ने BSNL के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछा रहे सिंह इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के कंटेनर को आग के हवाले कर दिया । इसमें एक मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई । मृतक की पहचान संजय भूंइयां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय वह कंटेनर के भीतर सो रहा था । मृतक संजय बिहार के औरंगाबाद जिले के छाली दोहर का रहने वाला था । घटना करमकोच्चा तिलैया टांड दुल्ली के निकट रात 11 बजे की है।

वहीं, जानकारी मिलने के बाद मौके पर रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा पहुंच गए हैं, साथ ही मामले की जांच में जुट गए हैं। नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है । जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल वाले इलाके में सिंह इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड BSNL के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम कर रही है । बीती रात काम कर रहे मजदूर सोए हुए थे। यहां कुल आठ मजदूर काम कर रहे थे । जिसमें एक मजदूर कंटेनर के भीतर सोया हुआ था । अन्य मजदूर कंटेनर के ऊपर सोए हुए थे ।

Read More>>>CM साय ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर किया पलटवार….

बीते दिन यानी मंगलवार की रात 11 बजे के करीब चार हथियार बंद नक्सली आए । नक्सलियों को देखते ही कार्यरत कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे । इसके बाद अपने साथ पेट्रोल से भरा केन लेकर आए नक्सलियों ने कंटेनर में उसे छिड़क कर आग लगा दी और फिर फायरिंग करते हुए भाग गए । घटना में एचडीडी मशीन एवं डीजी ट्रक लोकेटर और कंटेनर जलकर खाक हो गया । घटना की सूचना मिलते ही सीसीएल से दमकल मंगवा कर आग को बुझाया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी रांची सुमित अग्रवाल घटना स्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। घटना स्थल पर खलारी डीएसपी आरएन चौधरी, खलारी इंस्पेक्टर बिजय सिंह, मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार भारी संख्या में पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंचे और नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page