Indian News : बालाघाट। एमपी के बालाघाट जिले के लांजी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम भक्कुटोला में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। गांव के पूर्व सरपंच शंकर लाल पन्द्रे को पुलिस का मुखबिर बताते हुए नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने पहले उप सरपंच के घर की तलाशी ली, इसके बाद उसे बाहर ले जाकर गोली मार दी। मृतक पूर्व सरपंच शंकरलाल पंद्रे की पत्नी ने बताया कि गुरुवार रात लगभग दस बजे चार सशस्त्र नक्सली उनके घर आए , चारों के पास बंदूक थी। इसमें एक महिला नक्सली भी शामिल थी। दरवाजा खटखटाने के बाद उन्होंने उसके पति को नाम लेकर बाहर आने के लिए कहा। बाहर जाने पर वे पति से मोबाइल मांगने लगे। मोबाइल नहीं होने की बात कहने पर उन्होंने घर की तलाशी ली। इसके बाद वे पति को लेकर चले गए। लगभग एक घंटे बाद स्कूल चौक के समीप गोली चलने की आवाज आई। नक्सलियों ने मुंह में गोली मारकर उनके पति की हत्या कर दी।
Read More>>>>Durg में PM Modi की सभा को लेकर प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। नक्सलियों ने मुखबिरी करने के शक में पूर्व सरपंच शंकरलाल की हत्या की है। हत्या के बाद नक्सलियों ने स्कूल की दीवार पर नोटिस भी चिपकाया, जिसमें पुलिस का मुखबिर बनने वालों को धमकी दी गई है। जीआरबी डिवीजन कमेटी के नाम से चिपकाए नोटिस में लिखा है कि पुलिस मुखबिरी करने वाले को मौत की सजा दी जाएगी और उसके परिवार को भी इस क्षेत्र से बाहर निकाल दिया जाएगा। अगर किसी ने पुलिस को जानकारी दी तो उसके साथ भी पूर्व सरपंच शंकर पंद्रे जैसा सलूक किया जाएगा।
Read More>>>>Patan में Jogi Congress प्रत्याशी Amit Jogi का धुंआधार प्रचार
बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की कहना है कि जानकारी मिली थी कि शंकरलाल पंद्रे नामक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल घटनास्थल के चारों तरफ एरिया डोमिनेशन और सर्चिंग जारी है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153