Indian News : जेपी समूह की सीमेंट कंपनी आंध्र सीमेंट्स लिमिटेड (Andhra Cements) के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू होगी। यह आदेश राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने दिया है। एनसीएलटी की हैदराबाद पीठ ने नीरव के. पुजारा को कंपनी का अंतरिम समाधान पेशेवर (आईआरपी) नियुक्त किया है।

आंध्र सीमेंट ने कहा, ‘‘आईबीसी के तहत कंपनी कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) में है। संहिता की धारा 17 के तहत कंपनी के निदेशक मंडल की शक्तियां निलंबित रहेंगी।’’कंपनी ने इस संबंध में 26 अप्रैल 2022 को न्यायाधिकरण द्वारा पारित आदेश भी साझा किया।

आंध्र सीमेंट ने कर्जदाताओं से 10 मई, 2022 तक अपने-अपने दावे आईआरपी के समक्ष पेश करने को भी कहा है। एनसीएलटी ने यह निर्देश पृथ्वी एसेट रिकंस्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटाइजेशन कंपनी लिमिटेड की याचिका पर दिया है। कंपनी ने आंध्र सीमेंट द्वारा चूक का दावा किया था।

गुरुवार को कारोबार के अंत में आंध्र सीमेंट का शेयर भाव 13.97 रुपए पर था। ये एक दिन पहले के मुकाबले 0.57 फीसदी लुढ़क चुका है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 410 करोड़ रुपए है।

You cannot copy content of this page