Indian News : कोटा । राजस्थान के कोटा में कोचिंग ले रहे 15 वर्षीय NEET परीक्षार्थी का शव उसके कमरे में लगे पंखे से लटका मिला है. कोचिंग हब कोटा में पिछले चार दिनों में संदिग्ध आत्महत्या का यह दूसरा मामला है. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा कस्बे के रहने वाले धनेश कुमार शर्मा को कुन्हारी इलाके के लैंडमार्क सिटी में स्थित उसके हॉस्टल के वार्डन ने मृत पाया.

पुलिस ने बताया कि धनेश 11 वीं कक्षा का छात्र था और एक महीने पहले ही कोटा आया था और एक कोचिंग सेंटर में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. कुन्हारी के एसएचओ गंगा सहाय शर्मा ने कहा कि छात्र ने बुधवार की रात को खाना खाया और 110 नंबर के अपने कमरे में चला गया. उसके माता पिता ने उसे बार-बार फोन किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया तो वे चिंतित हो गए. उन्होंने कोटा में रहने वाले अपने ही शहर के एक लड़के से अपने बेटे का हाल जानने के लिए कहा.

एसएचओ ने बताया कि लड़का और हॉस्टल वार्डन गुरुवार की सुबह जब धनेश के कमरे में घुसे तो वह उन्हें पंखे से लटकता मिला. क्षेत्राधिकारी शंकर लाल ने बताया, प्रथम दृष्टया घर की याद और पढ़ाई का तनाव आत्महत्या का कारण प्रतीत होता है. हालांकि, उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और उसकी मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जाएगा.

You cannot copy content of this page