Indian News : रायपुर। प्रदेशवासियों के लिए एक सुखद खबर है कि अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होंगी लेकिन घरेलू दरों में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। यदि इसे चुनावी राजनीति से देखा जाए तो ये दरें बिल्कुल नहीं बढ़ेगी। लोकसभा चुनावों के बाद जुलाई में सप्लीमेंट्री प्लान भेजकर वृद्धि की जा सकती है । ऐसा पूर्व में एक बार किया जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक विद्युत वितरण कंपनी ने वर्ष 2024-25 के लिए नई दरों का टैरिफ प्लान तैयार कर लिया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

उसे 15 जनवरी तक नियामक आयोग को भेज दिया जाएगा। इसमें औद्योगिक और कृषि दरों में कुछ वृद्धि के संकेत हैं लेकिन घरेलू दरों में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। इस टैरिफ प्लान में बिजली बिल हाफ को लेकर कंपनी मौन है । संकेत हैं कि लोकसभा चुनावों तक इसे बंद न करते हुए कुछ बदलाव किया जा सकता है। वितरण कंपनी के ईडी रेवेन्यू आरएस पाठक ने बताया कि टैरिफ पिटिशन अंतिम चरण में हैं, इसे 15 जनवरी तक आयोग में जमा करा दिया जाएगा।

Read More >>>> राजीव भवन में चल रही कांग्रेस कार्यकारणी की महत्वपूर्ण बैठक…| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page