Indian News : पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड नेपाल ( nepal) के अगले प्रधानमंत्री होंगे । राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रविवार शाम यानी 25 दिसंबर को उनकी नियुक्ति की घोषणा की।
बता दे पहली बार वे 2008 से 2009 और दूसरी बार 2016 से 2017 में प्रधानमंत्री ( prime minister) थे। समझौते के तहत शुरुआती ढाई साल तक प्रचंड PM रहेंगे। इसके बाद CPN-UML सत्ता संभालेगी।
नेपाली कांग्रेस सीपीएन का रिकॉर्ड ( record) देखते हुए उस पर भरोसा करने को तैयार नहीं थी। लिहाजा, आशंका ये थी कि कहीं ढाई साल सत्ता में रहने के बाद सीपीएन कोई बहाना बनाकर समर्थन वापस न ले ले। यहीं आकर पेंच फंसा।