Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ डाक सर्कल में एडिशनल डायरेक्टर (स्टाफ) एके.सिंह की नई पोस्टिंग की गई है । वे पिछले माह ही पदोन्नत किए गए है । उन्हें पहले वरिष्ठ डाक अधीक्षक शहडोल पदस्थ किया गया था । लेकिन कल ही जारी संशोधित आदेश में सिंह को ग्वालियर डाक संभाग पदस्थ किया गया है । मप्र सर्किल के अंतर्गत यह पद रिक्त था ।
यहां बता दें कि सिंह को छत्तीसगढ़ से अब तक रिलीव नहीं किया गया है । विभागीय प्रक्रिया के अनुसार विजिलेंस क्लीयरेंस नहीं मिल पाने से यह रूका हुआ था । वहीं उनके खिलाफ राजधानी के गोलबाजार थाने में शिकायत विचाराधीन है । सिंह पर एक वृद्ध पेंशनर बीएन यादव पर अपने ही कक्ष में जूते से हमला करने की शिकायत है ।
Read More>>>कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान, बुलडोजर भय और आतंक का प्रतीक है……