सिद्धू और मजीठिया की टक्कर में सिद्धू ने मजीठिया से कहा था दो सीट से क्यों ? दम है तो एक सीट से चुनाव लड़ कर देखो मेरी तरह
Indian News Punjab Assembly Election 2022 : अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की पत्नी गनीव कौर ने आज कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर मजीठा से नामांकन दाखिल किया. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सिद्धू के चैलेंज को स्वीकार कर बिक्रम मजीठिया सिर्फ अमृतसर पूर्व से ही चुनाव लड़ते हैं तो उनकी परंपरागत सीट मजीठा से मजीठिया की पत्नी अकाली दल की उम्मीदवार बन सकें.
सिद्धू और मजीठिया की टक्कर में सिद्धू ने मजीठिया से कहा था दो सीट से क्यों ? दम है तो एक सीट से चुनाव लड़ कर देखो मेरी तरह. मजीठिया सिद्धू का यह चैलेंज कबूल करने की तैयारी में हैं. वो मजीठा से पत्नी को लड़ाकर खुद सिर्फ अमृतसर ईस्ट से सिद्धू के खिलाफ ताल ठोंकने का मन बना चुके हैं |
पंजाब में अमृतसर ईस्ट (Amritsar East) की सीट हाई प्रोफाइल बन गई है, दरअसल यहां से राज्य के दो दिग्गज नेता आमने-सामने हैं. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को चुनौती देने के लिए अकाली दल ने बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) को इस सीट से मैदान में उतारा है. मामला सिर्फ हाई प्रोफाइल नहीं है, बल्कि दोनों के बीच व्यक्तिगत रंजिश के चलते मुकाबला रोचक है.
अमृतसर ईस्ट से ही चुनावी मैदान में मजीठिया
शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी 28 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किया. वे अमृतसर ईस्ट और मजीठा से चुनाव लड़ेंगे. बिक्रम सिंह वर्तमान में मजीठा से विधायक हैं. मजीठिया यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं. बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने नामांकन पत्र में बताया है कि उनके पास 12 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जिसमें चल संपत्ति तकरीबन 6 करोड और 5 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है. उनके पास 35 हजार रुपये कैश भी है. हलफनामें के अनुसार उनके पास 30 लाख 50 हजार और उनकी पत्नी के पास 35 लाख 25 हजार रुपये के ज्वैलरी हैं.
बिक्रम सिंह मजीठिया के उपर दर्ज हैं कई केस
बिक्रम सिंह मजीठिया के ऊपर पिछले पांच सालों में छह मामले दर्ज हैं. जिसमें दो मामले कोर्ट में और चार चालान के हैं. उनके ऊपर मोहाली में धारा 25, 27-ए और 29 के तहत नार्कोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक्स का मामला दर्ज है. इसके अलावा चंडीगढ़ में धरना देने और सरकारी काम में रुकावट पैदा करने के तहत थाने मामला दर्ज है.