Indian News : ऋद्धिमान साहा को धमकी देने के मामले में अब नया मोड़ आया है। पत्रकार बोरिया मजूमदार ने वीडियो जारी कर कहा कि साहा ने सोशल मीडिया पर वॉट्सऐप चैट का जो अंश डाला है, वह हमारे और उनके बीच हुई बातचीत का छोटा सा अंश है। मजूमदार ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वह ऋद्धिमान साहा को मानहानि का नोटिस भेजेंगे।
मजूमदार का वीडियो तब आया है, जब साहा ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि उन्होंने BCCI की ओर से इस मामले की जांच के लिए गठित कमेटी को पत्रकार के बारे में बता दिया है और सारे तथ्य रख दिए हैं।
मजूमदार ने वीडियो में क्या कहा
बोरिया मजूमदार ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कहा- मैं 20 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। कई बार मैंने उनका इंटरव्यू भी किया है। साहा ने मेरे वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट से छेड़छाड़ की है। उन्होंने चैट के जो स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, वह मेरे और उनके बातचीत का छोटा अंश है। वहीं उन्होंने मेरे और उनके बातचीत को गलत तरीके से पेश किया है। जिससे मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा है। मैंने बीसीसीआई से निष्पक्ष सुनवाई का अनुरोध किया है। मेरे वकील ऋद्धिमान साहा को मानहानि का नोटिस दे रहे हैं। सच्चाई की जीत होगी।
भास्कर ने किया था खुलासा
साहा के सोशल मीडिया पर चैट डालने के बाद भास्कर ने सबसे पहले यह बताया था कि साहा को धमकी देने के मामले में पत्रकार बोरिया मजूमदार का नाम आ रहा है। भास्कर ने अपनी खबर में बताया था कि मजूमदार का नाम क्यों आ रहा। खबर में बताया गया था कि मजूमदार का नाम इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि मजूमदार ने मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले और एक अन्य यूजर को सोशल मीडिया पर किए एक रिप्लाई में YOU को गलत लिखते हुए YPU लिखा है।
उधर, साहा ने भी वॉट्सऐप पर धमकाने वाले पत्रकार के साथ बातचीत का जो स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, उसमें भी YOU को YPU लिखा गया है। ऐसे में यह माना जा रहा था कि साहा से बातचीत करने वाला पत्रकार बोरिया मजूमदार ही है।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, साहा ने 19 फरवरी को एक पत्रकार से वॉट्सऐप पर की गई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर आरोप लगाया था कि पत्रकार ने उन पर इंटरव्यू देने के लिए दबाव डाला था।
साहा की ओर से जारी स्क्रीन शॉट में लिखा था, ‘आप मेरे साथ एक इंटरव्यू कीजिए। यह अच्छा होगा। अगर आप डेमोक्रेटिक तरीके से इंटरव्यू देना चाहते हैं तो मैं आपको फोर्स नहीं करूंगा। टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में एक विकेटकीपर को चुना है, जो मेरे हिसाब से बेहतर है। आपने भी 11 जर्नलिस्ट चुने, जो मेरे हिसाब से बेस्ट नहीं थे। उन्हें चुनिए, जो सबसे ज्यादा मदद कर सकते हैं।’
इसके बाद अगले दिन पत्रकार ने उन्हें वॉट्सऐप पर ही कॉल किया। जब साहा ने कॉल रिसीव नहीं किया तो पत्रकार ने देर रात मैसेज करते हुए लिखा, ‘आपने कॉल रिसीव नहीं किया। मैं अब कभी आपका इंटरव्यू नहीं करूंगा। मैं इस तरह का अपमान नहीं सह सकता और मैं इसे याद रखूंगा। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था।’