Indian News : इंदरगढ़ कस्बा निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जिला अस्पताल में उपचार के द्वारान मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों के पहुंचने पर सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया है। घटना बीते मंगलवार की बताई है। मायके पक्ष के लोग दहेज को लेकर ससुराली पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

दतिया-ईदगाह मोहल्ला निवासी मृतिका के पिता मेहरबान ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी अर्चना की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व इंदरगढ़ कस्बा निवासी अभिराम कुशवाहा के साथ की थी। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग बेटी को आए दिन दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे।

उसके साथ मारपीट करते थे। मायके पक्ष ने दहेज को लेकर ससुराली पर हत्या का आरोप लगाया। इसके अलावा मृतिका के पिता ने बताया कि बेटी की तबियत खराब हुई पर हम लोगों को कोई सूचना नहीं दी। बेटी के शरीर पर चोटों के निशान हैं। जिससे यह अंदाजा लगया जा रहा है कि उसके साथ मारपीट की है। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page