Indian News : एमपी में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना की स्थिति की समीक्षा की है। इसके बाद सीएम ने बड़ा फैसला लिया है। एमपी में आज से नाइट कर्फ्यू हटा दिया है। अभी रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू था। नाइट कर्फ्यू हटने के साथ ही कोरोना को लेकर सारी पाबंदियां खत्म हो गई हैं।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के कार्यकाल का एक साल पूरा
एमपी विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम के अध्यक्षीय कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण, इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें सम्मानित किया। मौके पर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव ए. पी. सिंह और अधिकारी उपस्थित थे।
शिवराज सिंह चौहान से मांग
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने भारत रत्न लता मंगेशकर के इंदौर स्थित जन्म स्थान को राजकीय संग्रहालय के रूप में स्थापित करने की मांग की है। संग्रहालय में लता मंगेशकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जुड़ी यादों को संजो कर रखने की मांग कमलनाथ ने की है। इंदौर के 25 सिख मोहल्ला में लता मंगेशकर का जन्म हुआ था। राज्य सरकार से राजकीय संग्रहालय की स्थापना के लिए शीघ्र निर्णय करने का आग्रह किया है।