Indian News : रायपुर | राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर की चिकित्सा सेवा (एनआईटी रायपुर डिस्पेंसरी) और कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग (एमसीए) ने ए.एस.जी. आई हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 20 फरवरी 2024 को आई केयर कैंप का आयोजन किया । आई केयर कैंप के उद्घाटन के दौरान एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी रमना राव और ए.एस.जी. आई हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. प्रफुल्ल देवांगन की गणमान्य उपस्थिति रही | इस दौरान डीन (योजना एवं विकास) डॉ. आर.के. त्रिपाठी, डीन (संकाय कल्याण), डॉ. देबाशीष सान्याल, डीन (छात्र कल्याण), डॉ. नितिन जैन, प्रो. हरेंद्र बिकरोल, डॉ. प्रियंका त्रिपाठी और चिकित्सा अधिकारीगण डॉ. शुभा बी कोशले, डॉ. समीर सोनकर, डॉ. सौम्या अग्रवाल, संकाय सदस्य, और विद्यार्थी मौजूद रहे |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के गायन से हुई, डॉ. शुभा बी कोशले ने नेत्र स्वास्थ्य का महत्व बताया । डॉ. एन.वी.रमना राव ने कहा कि लोग किसी भी चीज के प्रति आश्वस्त रहने के लिए 80% तक अपनी आंखों पर भरोसा करते है । उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि आंखों की देखभाल का अच्छा तरीका नेत्र रोगों की रोकथाम करना है । आंखों को स्वस्थ रखने से मस्तिष्क स्वस्थ रहता है, जिससे बेहतर शिक्षा प्राप्त की जा सकती है । डॉ. प्रफुल्ल देवांगन ने छात्रों को कंप्यूटर विजन  सिंड्रोम, इसके लक्षण और इसके सुधार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।




Read More>>>युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी !!! 2 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार | Chhattisgarh

उन्होंने 20-20-20 के महत्वपूर्ण नियम का सुझाव दिया, यानी 20 मिनट के स्क्रीन टाइम के बाद 20 सेकंड का आराम करना चाहिए और उसके बाद 20 मीटर दूर की वस्तु को देखना चाहिए । उन्होंने डिजिटल उपकरणों का उपयोग करते समय उचित अक्षर, फ़ॉन्ट और स्क्रीन की टाइमिंग के उचित समायोजन का भी सुझाव दिया । समाचार लिखे जाने तक लगभग 325 लाभार्थी इस शिविर में का लाभ ले चुके थे । कार्यक्रम में डॉ. प्रफुल्ल देवांगन सहित एएसजी टीम का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान जन गण मन के गायन के साथ किया गया ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page