Indian News : राजनांदगांव | रेत निकालने के लिए कब्र खोदने और शव को राजनांदगांव शहर में छोड़ने वाले रेत माफिया पर अबतक कार्यवाही नहीं हुई हैं, जिससे नाराज पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कलेक्टर को आंदोलन की चेतावनी दी है।

दरअसल, मामला यह है कि मोहला में 12 जून को शिवनाथ नदी मोहरा में रेत माफिया ने रेत की खुदाई करते वक्त कबीरपंथी महिला के दफनाए शव को भी खोद दिया और रेत के साथ उसके शव राजनांदगांव में रेतडंपिंग वाली जगह पर छोड़ दिया। इस मामले का खुलासा होने के बाद नाराज कबीरपंथी समाज और ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह से कार्यवाही के लिए गुहार लगाई थी।

बताया जा रहा है कि रेतमाफिया की ऊंची पहुंच होने के कारण खनिज और पुलिस विभाग उस पर कार्यवाही करने से कतरा रही है। पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने कलेक्टर से जल्द रेतमाफिया पर कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही कार्यवाही नहीं किए जाने की स्थिति में उग्र आंदोलन का अल्टीमेटम भी दिया है।

You cannot copy content of this page