Indian News : सागर | बीते हफ्ते आदिवासी बेल्ट की तीन लोकसभा सीटों रतलाम-झाबुआ, धार और खरगोन का दौरा करने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव मंगलवार को सागर लोकसभा क्षेत्र के बिलहरा पहुंचे। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बिलहरा में उन्होंने ‘नारी शक्ति वंदन’ कार्यक्रम में शिरकत की। सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया। CM ने कहा, ‘कांग्रेस वाले कहते थे कि लाड़ली लक्ष्मी योजना केवल चुनाव तक रहेगी, बाद में बंद हो जाएगी। पैसे नहीं हैं, इतने पैसे कहां से लाओगो? हमने तब भी कहा था और आज भी कह रहे हैं कि झूठ बोलना भाजपा वालों की पहचान नहीं है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना न तब बंद हुई, न आज बंद हुई, न अगले चुनाव तक बंद होगी। बहनों के लिए सभी योजनाएं जारी रहेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘मध्यप्रदेश में जहां-जहां भगवान राम और कृष्ण ने अपने चरण रखे, उन स्थानों को तीर्थ बनाया जाएगा। यह काम हमारी सरकार करेगी।’ उन्होंने कहा, हमारी संस्कृति जीओ और जीने दो की है। यह सभी को प्यार करना सिखाती है। इसीलिए दूसरे देश भी हमारी ओर देखते हैं।
Read More >>>> होली मिलन समारोह में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू | Chhattisgarh