Indian News : जबलपुर  | जबलपुर में 3 तहसीलदारों और 7 पटवारियों पर एक्शन हुआ है। राजस्व मामलों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है।बुधवार को प्रमुख सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिले में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और अन्य कार्यों की समीक्षा की। इस समीक्षा के दौरान गोरखपुर, जबलपुर और अधारताल तहसीलदार में नामांतरण प्रकरणों के निराकरण की स्थिति सही नहीं मिली। इस पर प्रमुख सचिव ने नाराजगी जाहिर की। प्रमुख सचिव के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने गोरखपुर तहसीलदार भरत सोनी, अधारताल तहसीलदार दीपक पटेल और नायब तहसील रत्नेश थोरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में यह भी लिखा है कि अगर 3 दिन में जवाब प्रस्तुत नहीं होता है तो एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि राजस्व प्रकरणों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। यही वजह है कि प्रमुख सचिव लगातार हर जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा कर रहे हैं।प्रमुख सचिव के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने सात पटवारी को भी निलंबित कर दिया है। निलंबित पटवारी ने समय पर प्रकरण को प्रस्तुत नहीं किया था, जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

अपर कलेक्टर नाथूराम गोड ने कुंडम तहसील में पदस्थ पटवारी अमित पटेल, रोहित ठाकुर, शहपुरा में अनंत कुजूर, अनिल अठया, पाटन में पदस्थ स्वाति पटेल, अधारताल में मोतीलाल विश्वकर्मा और जबलपुर तहसील में पदस्थ राजुल जैन को निलंबित किया है। निलंबन की अवधि में यह संबंधित तहसील में रहेंगे।

>>>> अगर आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है…..”>Read More >>>>> अगर आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है…..

@lndiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page