Indian News : भोपाल। राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना आज जारी हो जाएगी। रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह अधिसूचना जारी करेंगे। इसके साथ ही नामांकन पत्र जमा करने का काम शुरू हो जाएगा।
बता दें कि नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 31 मई है। इसके बाद 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच, 3 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद 10 जून को राज्यसभा चुनाव होगा।
29 जून को मध्यप्रदेश की तीन सीट इसमें एमजे अकबर, सम्पतिया उइके और कांग्रेस के विवेक तन्खा का कार्यकाल खत्म होगा।