Indian News : पटना | पटना में हुए एनकाउंटर में छपरा जिले का रहने वाला मोस्ट वांटेड क्रिमिनल अजय राय उर्फ काका मारा गया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से 12 राउंड से अधिक फायरिंग हुई। जक्कनपुर थाना के संजय नगर में रोड नंबर 10 में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई।

इसमें एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर को भी गोली लगी है। दिवाकर का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




दरअसल, STF को यह सूचना मिली थी कि कुख्यात अजय राय संजय नगर इलाके में नाम बदल कर खुद को ठेकेदार बता कर रह रहा था। वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। टीम मौके पर पहुंची और अजय राय को सरेंडर करने को कहा। वहां अजय के अलावा दो और अपराधी थे।

Read more>>>>>दिल्ली के स्कूलों में तीसरी बार फिर मिली बम की धमकी : New Delhi

दोनों भाग गए, लेकिन अजय ने पुलिस पर गोली चला दी। उसके बाद एसटीएफ ने मोर्चा संभाला और गोलियां चलानी शुरू कर दी। अजय को चार गोली लगी। गंभीर हालत में अजय राय को एनएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

STF के DIG विवेकानंद ने घटना कि पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अजय राय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। बैंक डकैती, लूट के अन्य मामले में लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी। मौके से पिस्टल, मोबाइल फोन, 8 से 10 खोखे, अपराधियों के अन्य सामान और कपड़े बरामद किए गए हैं।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page