Indian News : फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर एक तरफ जहां विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी इस फिल्म को देखने के लिए अपील कर चुके हैं। कई नेता और मंत्री इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इसी बीच द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की तो सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं।

“द कश्मीर फाइल्स पर क्या बोले मोहन भागवत”: फिल्म को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा “शानदार ढंग से लिखी गई पटकथा, संपूर्ण कलात्मक कृति, गहन शोध से बनी यह फिल्म हर सत्य-साधक को अवश्य देखनी चाहिए।” अब मोहन भागवत के साथ विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

“अब ना जाने कितनी फाइल्स बनेंगी”: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और आन्ध्र प्रदेश के सह-प्रभारी सुनील देवधर ने मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि “बॉलीवुड में भूकंप! अब न जाने कितनी फाइल्स बनेगी!” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोरथ कुमार ने लिखा कि “नेहरू फाइल्स बनाइये, सुपरहिट होने की गारंटी है।” गोपाल नाम के यूजर ने लिखा कि “खाली एक कांग्रेस फाइल्स बना दो, सारी इंडिया की फाइल्स आ जाएंगी।”




लोगों की प्रतिक्रियाएं: सत्य प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि “अब बॉलीवुड रंगमंच नहीं, आरएसएस का मंच बन रहा है। अब यहां मनोरंजन नहीं बीजेपी का प्रोपोगेंडा चलेगा?” रोहन नाम के यूजर ने लिखा कि “भूकंप नहीं, अब प्रलय आएगा।” नवीन चंद्रवंशी नाम के यूजर ने लिखा कि “जो फाइलें पड़ी-पड़ी धूल खा रहीं हैं और जिनमें महत्वपूर्ण राज दबा कर रखे गये हैं। अब वही फाइलें खुलेंगी।”

बालचंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि “प्रधानमंत्री जी से कहकर हो सके तो देश के युवओं के भविष्य पर भी एक फाइल बनवा दो।” चन्द्र शेखर नाम के यूजर ने लिखा कि “भूकंप तो आना ही था, बहुतों की विदाई तय है आने वाले टाइम में।”

ज्योति मोहंती नाम के यूजर ने लिखा कि “सही मायने में बस एक गुजरात फाइल्स बन जाए।” आनंद शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “अब इस बवंडर को रोकना किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि मोहन भागवत जी का समर्थन मिलना बहुत बड़ी बात होती है।” संजीव नाम के यूजर ने लिखा कि “अब तो लगता है फाइल्स से काम नहीं चलेगा एक फोल्डर ही बना डालिए!”

You cannot copy content of this page