Indian News : ट्रेन के लंबे सफर के दौरान सबसे बड़ी समस्या लोगों को खाने की होती है. एसी कोच में तो खाना उपलब्ध हो जाता है, लेकिन सामान्य श्रेणी के कोच के यात्रियों को खाने की व्यवस्था के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है.
मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि सामान्य श्रेणी कोच के यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन के डिब्बे के सामने मात्र 20 रुपये में भरपेट खाना मिल जाएगा. रेलवे बोर्ड और उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय से इसकी उदयपुर से शुरुआत हो चुकी है.. अब इसको अन्य स्टेशनों पर भी लागू किए जाने की पहल की जा रही है.
@indiannewsmpcg