Indian News : केरल | स्वास्थ्य विभाग ने दो लोगों की अप्राकृतिक मौत के बाद सोमवार को कोझिकोड में निपाह वायरस से संबंधित अलर्ट जारी कर दिया है | स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात एक बयान में कहा कि राज्य की Health minister वीना जॉर्ज ने एक उच्चस्तरीय बैठक की और स्थिति की समीक्षा की है | बयान में कहा गया कि एक निजी अस्पताल से बुखार के बाद दो लोगों की ‘अप्राकृतिक मौत की सूचना मिली है और ऐसा संदेह है कि उनकी मौत की वजह निपाह वायरस हो सकता है |

Loading poll ...

निपाह वायरस का पहला मामला 19 मई 2018 को कोझिकोड में सामने आया था | उस वक़्त इसकी वजह से 17 लोगों की जान गई थी | कोझिकोड में 2018 और 2021 में निपाह वायरस से मौत दर्ज की गई थीं | बयान में आगे कहा गया कि मृतकों में से एक के रिश्तेदार को गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है | निपाह वायरस क्या है :-

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, निपाह वायरस तेजी से उभरता वायरस है, जो जानवरों से लोगों में फैलता है और दूषित भोजन के माध्यम से या सीधे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है |

इस वायरस के बारे में सबसे पहले 1998 में मलेशिया के कम्पंग सुंगाई निपाह से पता चला था और वहीं से इस वायरस का नाम भी सामने आया | उस समये इस बीमारी के वाहक सूअर बनते थे |

अगर इंसान 5 से 14 दिन तक इस वायरस की चपेट में आ जाता है तो ये वायरस तीन से 14 दिन तक तेज बुखार और सिरदर्द की वजह बन सकता है | और सांस लेने में समस्या होती है जबकि न्यूरोलॉजिकल दिक्कतें भी होती हैं |

Read More <<<< स्वास्थ्य कर्मचारी 23 दिनों से हड़ताल पर, मांगी पूरी नहीं होने पर आंदोलन रहेगा जारी |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page