Indian News : बिलासपुर | कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत डॉ. देवेन्द्र पैकरा मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में कोटपा एक्ट 2003 के तहत 20 नवंबर को प्रवर्तन दल ने चालानी कार्रवाई की ।

>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<"><<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

इस दौरा​न महेन्द्र देवांगन, बलराम साकेत, ओम साहू व दिलेश्वर जायसवाल के सहयोग से जिले में कोटपा एक्ट की धारा 4 व धारा 6 के तहत 21 दुकानों में कार्रवाई की गई । इसमें 10 दुकानों में चेतावनी दी गई । वही 11 दुकानों में चालानी कार्रवाई के तहत 1500 रुपए वसूले गए । साथ ही नाबालिगों को तम्बाकू उत्पाद ना बेचने की बात कही ।

You cannot copy content of this page