Indian News : बॉलीवुड की दुनिया में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. हाल ही में पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ शादी रचा ली. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुईं. इससे पहले साउथ इंडियन सिनेमा की जानीमानी एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) ने भी अपने बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के साथ सात फेरे लिए और अब इन्हीं की राह पर चलते हुए सुनील शेट्टी (Suneil Shetty) की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) जल्द ही शादी करने वाली हैं.
तीन महीने बाद होगी शादी
आपको बता दें, अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय क्रिकेटर के.एल राहुल (KL Rahul) पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं और उनकी शादी की अफवाहें भी काफी समय से चल रही हैं. अगर आप भी इन दोनों को साथ में देखना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील शेट्टी की बेटी आथिया और क्रिकेटर केएल राहुल अब अगले तीन महीनों में शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं.
अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) अगले तीन महीनों में शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इसकी भव्य तैयारी अभी चल रही है. कथित तौर पर, दोनों परिवार हाल ही में एक-दूसरे से मिले और उस घर का दौरा किया जहां आथिया और राहुल रहेंगे. शादी अगले तीन महीनों में मुंबई में होने की उम्मीद है. यह दोनों परिवारों के लिए एक भव्य उत्सव होगा और शादी के हर डिटेल की देखरेख खुद दुल्हन करती है.