Indian News : भोपाल | New excise policy मध्यप्रदेश में नयी आबकारी निति के लिए गठित मंत्री समूह की बैठक आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई। बैठक में आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी शामिल हुए।

New excise policy इस दौरान आबकारी नीति 2022 और 2023 को लेकर चर्चा हुई, जिसमें राजस्व बढ़ाने पर फोकस रहा। मध्यप्रदेश में नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी। नई आबकारी नीति में अंगूर के अलावा जामुन से भी शराब बनाने की अनुमति दी जाएगी।

वहीं विदेशी शराब सस्ती होगी, कैबिनेट ने घर पर शराब रखने की सीमा भी बढ़ा दी है। अब लोग पहले के मुकाबले 4 गुना ज्यादा शराब घर पर रख सकेंगे। इसके अलावा जिस शख्स की सालाना आय 1 करोड़ रुपए है, वो घर पर बार भी खोल सकेगा।




हालांकि नयी आबकारी नीति के तहत प्रदेश में नई शराब दुकानें नहीं खोली जाएंगी। आबकारी विभाग ने उप-दुकानें खोलने का प्रस्ताव दिया था, जिसे मुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया।

indu-it-school-cbse-english-medium-bhilai-cg-admissions-open
indu-it-school-cbse-english-medium-day-care-day-boarding-bhilai-cg-admissions-open

You cannot copy content of this page