Indian News : बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी फिल्म ‘जनहित में जारी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वह इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं। नुसरत भरूचा इस फिल्म में कंडोम बेचने वाली लड़की की भूमिका अदा कर रही हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी वह फिल्म ‘जनहित में जारी’ का प्रमोशन कर रही हैं, जहां उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है। लेकिन ट्रोल करने वालों को नुसरत भरूचा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

दरअसल हाल ही में नुसरत भरूचा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘जनहित में जारी’ का वीडियो शेयर किया था। जिनको देखने के बाद बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने नुसरत भरूचा के लिए भद्दे कमेंट का इस्तेमाल करते हुए उन्हें ट्रोल किया है। ट्रोल करने वालों को अब अभिनेत्री ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर कर जवाब दिया है।

नुसरत भरूचा इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने फैंस जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहती हैं। नुसरत भरूचा वीडियो में कहती हैं कि ‘जनहित में जारी’ का पोस्टर शेयर करने के बाद उन्हें भद्दे कमेंट आ रहे हैं। वह कहती हैं, ‘लोग जर्नली इंस्टाग्राम पर अपनी बेस्ट कमेंट्स शेयर करते हैं, लेकिन मेरे साथ कल से इतना कुछ अलग हो रहा है। मैंने सोचा क्यों न मैं अपने खराब कमेंट्स को जनत हित में जारी करू दूं।




इसके बाद नुसरत भरूचा वीडियो में उन कमेंट्स को दिखाती हैं, जो उनकी फिल्म के पोस्टर पर आए हैं। इन कमेंट्स को दिखाने के बाद वह वीडियो में आगे कहती हैं, ‘बस यही सोच तो बदलनी है। कोई बात नहीं आप उंगली उठाओ मैं आवाज उठाउंगी।’ सोशल मीडिया पर नुसरत भरूचा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के फैंस वीडियो पर कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

You cannot copy content of this page