Indian News : नई दिल्ली |   हमने देखा है कि एयरपोर्ट पर बड़ी बड़ी स्क्रीन लगी होती है, जो विमान के आवागमन की सुचना देती है। कई बार कुछ परेशानियों के चलते ये स्क्रीन बंद भी हो जाती है, लेकिन की बार ऐसा कुछ हो जाता है ज सबको शर्मिंदा कर देता है।

 ऐसा ही कुछ हुआ ब्राजील की राजधानी रिओ डी जनेरो में। जहां सांतोस डुमोंट एयरपोर्ट पर मौजूद सभी लोग तब चौक गए, जब अचानक एयरपोर्ट पर विमानों के अवगामन की सूचना देने वाली सभी डिस्प्ले स्क्रीन पर अश्लील फिल्में चलने लगी। स्क्रीन पर जब अश्लील फिल्म चल रही थी तो वहां मौजूद लोगों ने इसके फोटो और वीडियो बना लिए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि हैकरों ने एयरपोर्ट के डिस्प्ले स्क्रीन को हैक कर इस घटना को अंजाम दिया।

एयरपोर्ट अथॉरिटी इंफ्राएरो ने कहा ये




 पूरी घटना पर एयरपोर्ट अथॉरिटी इंफ्राएरो ने कहा कि “रियो डी जनेरो में एक हवाईअड्डे की इलेक्ट्रॉनिक ‘डिस्प्ले स्क्रीन’ हैक किए जाने की पुलिस से शिकायत की है। इन पर दिखायी जाने वाली सूचना सेवाओं की जिम्मेदारी एक अन्य कंपनी की है, जिसे यह जानकारी दे दी गयी है।”

यात्रियों ने बंद करवाई बच्चों की आंखे

 जैसे ही अश्लील फिल्में एयरपोर्ट की डिस्प्ले स्क्रीन पर चलने लगी यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में कुछ लोग अपने बच्चों की आंखों को ढंकने लगे तो फिर कुछ लोग पूरी घटना का वीडियो बनाने लगे।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तत्काल बंद की सभी डिस्प्ले स्क्रीन

डिस्प्ले स्क्रीन पर अश्लील फिल्में साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी तुरंत हरकत में आ गई और इसकी सूचना बड़े अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों ने तुरंत इस पर फैसला लेते हुए एयरपोर्ट पर मौजूद सभी डिस्प्ले स्क्रीन को बंद कर दिया।

You cannot copy content of this page