Indian News : जालंधर | अक्सर विवादों से घिरे रहने वाले जलांधन के फेमस कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरसअल इस बार कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा का एक आपत्तिनजक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, वायरल वीडियो को लेकर सहज का दावा है कि उनका ये वीडियो को रूपांतरित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है। अरोड़ा ने दावा किया कि उनके पास कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक मैजेस आया था, जिसमें यह वीडियो भेजा गया था।

इसके बाद उनसे पैसों की मांग की गई थी और कहा था कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लैकमेलर्स द्वारा एआई का उपयोग करके वीडियो में चेहरों को बदल दिया गया होगा।कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से प्रसिद्ध सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने कुल्हड़ पिज्जा कपल की शुरुआत जालंधर में एक ठेले से की थी। हालांकि ये अपने कुल्हड़ पिज्जा से जुड़े सोशल मीडिया पर डाला करते थे।

लेकिन एक बार किसी फूड ब्लॉगर ने उनके स्टॉल पर जाकर अपना अनुभव साझा किया और वो वीडियो जल्द ही वायरल हो गया था। इसके बाद उनके कुल्हड़ पिज्जा की प्रसिद्धी जालंधर से लेकर आसपास के शहरों में बढ़ गई। तमाम यूट्यूबर्स उनके स्टॉल पर पहुंचते और उनका वीडियो बनाते। कुल्हड़ पिज्जा कपल के तीन लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स तो यूट्यूब पर हैं और आठ लाख के करीब इंस्टाग्राम पर फॉलोवर हैं।




Loading poll ...

Read More >>>> Raipur : PM Modi के CG दौरे पर CM Baghel ने कसा तंज |

जब ये कपल हथियार वाले विवाद में फंसा था, तो काफी दिनों तक ट्रेंड में रहे थे। आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इनके स्टॉल पर पिज्जा का स्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। हालांकि अब कपल ने एक रेस्तरां खोल लिया है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो रहे वीडियो को लेकर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने आखिरकार अपनी बात रखी। कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा ने दावा किया है कि उनका ये वीडियो को रूपांतरित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है।

Read More >>>> FAST 50 News Khabar @IndianNewsMPCG फटाफट खबरे 25-09-2023

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page