Indian News : बेमेतरा | छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत विकासखंड एवं जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता फरवरी 2023 में आयोजित की गई थी जिसमें जिला बेमेतरा के संपूर्ण ग्राम पंचायत से चयनित प्रथम मानस दल को अभी तक राशि नहीं मिल पाई है जबकि संचनालय संस्कृति एवं राजभाषा रायपुर के पत्र क्रमांक 5231 दिनांक 6 दिसंबर 2022 को बेमेतरा जिला के 429 ग्राम पंचायत के लिए 24,45000 बजट आवंटन हो चुका है व 2023 -24 में चिन्हारी पोर्टल में सभी पंजीकृत मानस मंडलियों को प्रोत्साहन राशि 5000 मानस दल के प्रमुख के नाम से चेक जारी करने व अनेक मानस मंडली के कलाकारों की अनेक समस्याओं से अवगत कराने इसी परिपेक्ष में जिला मानस संघ के पदाधिकारियों द्वारा आज माननीय कलेक्टर एल्मा महोदय, जिला पंचायत सीईओ लीला कमलेश मंडावी एवं बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वाले में जिला मानस संघ बेमेतरा अध्यक्ष अनिल रजक , सचिव दिनेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष छगनलाल साहू, उपाध्यक्ष रमऊ चक्रधारी, संरक्षक शिव साहू, अभ्भन सेन, कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र सिंह चौहान तेंदुआ नवापारा, सुनील साहू सोमईखुर्द, प्रभु साहू सनकपाट , संतोष साहू लेंजवारा, प्रमुख सलाहकार रिझन सिंह सेन गुरुजी, हरी राम साहू चमारी, दलीचंद ध्रुव,चितरेन सेन, अर्जुन साहू, बिहारी लाल यादव सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
@indiannewsmpcg