Indian News : आर्टिस्टिक वाइब्ज फाउंडेशन संस्था के पदाधिकारियो ने प्रेस वार्ता लेकर पत्रकारों ईंट अभियान को जानकारी दी |
इस दौरान संस्था की अध्यक्ष एवं आश्रम की संचालक तृप्ति लुनिया ने बताया कि संस्था 8 साल से मानव सेवा के लिए कार्य में लगी हुई है संस्था निराश्रित बुजुर्गों को रहने और खाने की सुविधा के साथ बुजुर्गो को परिवारिक माहौल दिया जा रहा है आश्रम में जगह कम होने से नए बुजुर्गों को प्रवेश नहीं दे पा रहे है जिसके लिए संस्था , अधिक क्षमता वाले वृद्ध निवास की योजना के तहत गांव सोनपैरी में नया वृद्ध निवास बनाकर 100 निराश्रितों को रखने प्रयास कर रही है। इसमें लोगों को सहभागी बनाने के लिए एक ईंट अभियान से जोड़ने दानदाता सहयोग की मांग की है ।
Read More<<<PM Modi और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने कि मिली धमकी!!!!