Indian News : श्रीनगर | नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद शपथ ली। इसके साथ ही वे इस केंद्र शासित राज्य के पहले सीएम बन गए। कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में हो रहा है।
राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सकीना और जावेद राणा को मंत्री पद की शपथ दिलाई। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे। शपथ लेने के बाद उमर अब्दुल्ला दोपहर 3:00 बजे एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी के साथ मीटिंग करेंगे।
Read more>>>>विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगोलिया के प्रधानमंत्री से की महत्वपूर्ण मुलाकात…| Pakistan
समारोह में 50 से ज्यादा VIP शपथ ग्रहण समारोह में I.N.D.I.A. ब्लॉक के कई बड़े नेता पहुंचे हैं। संसद विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल सहित करीब 50 VIPs को न्योता भेजा था। हालांकि केजरीवाल नहीं पहुंचे।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153