Indian News : रायपुर | प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम आयोग, निगम, मंडल बोर्ड के पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में पार्टी से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी के सचिव डॉ. चंदन यादव, एआईसीसी के संयुक्त सचिव विजय जांगिड शामिल हुए.

बैठक के बाद कुमारी सैलजा ने कहा, हमारी सबकी तैयारी है की आगे कैसे बढ़ना है. देश की परिस्थिति है, उसके हिसाब से कैसे आगे बढ़ना है. अपने आपको जोड़कर कैसे आगे बढ़ना है, कांग्रेस को कैसे आगे बढ़ाना है, उस पर चर्चा हुई. राहुल की सदस्यता जिस प्रकार खारिज किया गया, देश के लोकतंत्र को किस तरह से खतरा है, उस पर चर्चा हुई. सैलजा ने कहा, बूथ स्तर और मोहल्ले स्तर पर इन मुद्दों को जनता के बीच ले जाना है.

रायपुर के बाद बिलासपुर के मशाल जुलूस में शामिल होने जा रही हूं. ईडी की कार्यवाही पर सैलजा ने कहा, किसके ऊपर छापे पढ़ रहे हैं, टारगेट किया जा रहा है. राजनीतिक विरोधियों के ऊपर कार्यवाही हो रही है. भाजपा शासित लोगों पर कार्यवाही नहीं होती. जो भाजपा जॉइन करता है वो दूध का धुला हो जाता है.

You cannot copy content of this page