Indian News : विवरण – प्रार्थिया रेशम लहरे ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह झंडा चैक पंडरी सिविल लाईन की निवासी है। दिनांक 22.02.2022 को रात्रि प्रार्थिया के मोहल्ले मंे रहने वाले उसकी नातिन सावित्री सोनवानी एवं नाती दामाद देव कुमार सोनवानी आये। देव कुमार सोनवानी के पेट में चोट लगकर खून निकल रहा था पेट की अतड़ी बाहर निकल गई थी, प्रार्थिया द्वारा चोट कैसे लगी पूछने पर सावित्री ने बताया कि घर में उसके पति देव कुमार सोनवानी के छोटे भाई देवराज सोनवानी जो उन्हीं के साथ घर में रहता है, ने मोबाईल फोन की बात पर उससे लडाई झगड़ा कर मेरे पुराने मोबाईल को बनाकर क्यों चला रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौच कर रहा था। जिस पर देव कुमार सोनवानी द्वारा समझाने पर गुस्सा होकर देवराज सोनवानी ने घर के अंदर ही हत्या करने की नियत से पास रखें सब्जी काटने वाले घरेलू चाकू से देव कुमार सोनवानी के पेट मंे मार कर प्राण घातक चोट पहुंचाया। जिस पर आरोपी देव कुमार के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 111/22 धारा 307 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी देव कुमार सोनवानी की पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उसके मोबाईल फोन को उसके बड़े भाई देव कुमार द्वारा बनवाकर उपयोग करने तथा वापस मांगने पर नहीं देने की बात से सब्जी काटने की घरेलू चाकू से वार कर हमला करना बताया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – देवराज सोनवानी पिता शिवाराम सोनवानी उम्र 29 साल निवासी ताज नगर पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर।

You cannot copy content of this page