शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न्यू खुर्सीपार में किया गया आयोजन

Indian News : भिलाई। नर्स डे पर न्यू खुर्सीपार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। भाजपा पार्षद दया सिंह ने यह प्रोग्राम आयोजित किया। न्यू खुर्सीपार वेलनेस सेंटर व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा पार्षद दया सिंह ने सभी नर्स को उपहार दिया। इस दौरान दया सिंह ने कहा, बीमार या रोगी के स्वास्थ्य के लिए एक डॉक्टर की भूमिका महत्वपूर्ण है लेकिन हेल्थ सेक्टर में डॉक्टर के साथ ही नर्स भी अहम रोल निभाती हैं।

कोरोना काल में डॉक्टर और नर्स कोरोना वॉरियर्स या योद्धा कहलाएं। उस दौरान डॉक्टरों से साथ ही नर्सेस ने दिन रात लोगों की सेवा की। दया सिंह ने कहा, उनकी इसी सेवाभाव को सम्मान देने के लिए सालों से हर साल मई में नर्स दिवस मनाया जाता है। 12 को मई अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।

इस दिन को नर्सों के योगदान और सम्मान के प्रति समर्पित किया गया है। कोरोना काल में नर्स की भूमिका को लोगों ने समझ लिया लेकिन नर्स दिवस को मनाने की शुरुआत दशकों पहले हो चुकी है। दया ने कहा कि, कोरोनाकाल में योद्धा के तौर पर सभी नर्स और डॉक्टर ने काम किया है। वे सदैव योद्धा है।

आगे भी योद्धा की तरह लोगों की सेवा करते रहेंगे। इस सम्मान के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी नर्स और डॉक्टरों ने आभार माना। इस दौरान न्यू खुर्सीपार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं वेलनेस सेंटर की प्रभारी डॉ. सुनीता चौरसिया समेत अन्य मौजूद रहें।

You cannot copy content of this page